Bihari lal chaube biography of abraham



Bihari lal chaube biography of abraham lincoln

Bihari lal chaube biography of abraham franklin!

कवि बिहारीलाल का जीवन परिचय
Poet Bihari Lal Biography, Poems, Books, Rachna In Hindi

कवि बिहारीलाल हिंदी साहित्य के रीति काल के प्रसिद्ध कवि रहे है.

ये मूलतः श्रृंगार रस के कवि रहे है. इन्होंने सौंदर्य, प्रेम, श्रृंगार एवं भक्ति से परिपूर्ण काव्य रचना की. मुगलकालीन युग के कवि होने के कारण इनकी काव्य भाषा ब्रजभाषा रही है.

Bihari lal chaube biography of abraham

  • Bihari lal chaube biography of abraham
  • Bihari lal chaube biography of abraham lincoln
  • Bihari lal chaube biography of abraham franklin
  • Bc and ebc in bihar
  • Lohar caste category in bihar
  • कवि बिहारीलाल ने जयपुर नरेश सवाई राजा जयसिंह के दरबार के कवि के रूप में अनेक काव्य रचनाएं की. ऐसा कहा जाता है कि राजा जयसिंह अपनी रानी के प्रेम के कारण महल से बाहर नही निकलते थे और राज -काज पर कोई ध्यान नही देते थे, तब कवि बिहारी ने एक दोहा लिखकर उसके माध्यम से उन्हें पुनः राजकार्य के लिए प्रेरित किया.

    वो दोहा इसप्रकार है-

    “नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यहि काल.
    अली कली ही सौं बंध्यो, आगे कौन हवाल॥”

    कवि बिहारीलाल का जीवन परिचय | Poet Bihari Lal Biography In Hindi

    बिंदु (Points)जानकारी (Information)
    नाम (Name)बिहारीलाल चौबे
    जन्म (Date of Birth)संवत् 1595 ई.
    आयु70 वर्ष
    जन्म स्थान (Birth Place)ग्वालियर, मध्यप्रदेश